18 मार्च (भारत बानी) : फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो को 8.57 करोड़ रुपए से ज्यादा का GST ऑर्डर मिला है। गुजरात स्टेट टैक्स के डेप्युटी कमिश्नर ने फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के संबंध में कंपनी को यह ऑर्डर जारी किया है। जोमैटो ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि ऑर्डर में कंपनी से 4,11,68,604 रुपए के GST का पेमेंट करने को कहा गया है। इसके साथ 4,04,42,232 रुपए का ब्याज और 41,66,860 रुपए का जुर्माना भरने को भी कहा गया है। टोटल यह अमाउंट 8,57,77,696 रुपए होता है। यह आदेश GST रिटर्न्स और अकाउंट्स के ऑडिट के बाद आया है।

कंपनी ने GST का कम भुगतान किया

जोमैटो ने कहा कि GST ऑर्डर CGST Act 2017 के सेक्शन 73 और GGST Act 2017 के तहत जारी हुआ है। आदेश में कहा गया कि ऑडिट में पाया गया कि कंपनी ने एडिशनल इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लिया और GST का कम भुगतान किया। इसके चलते यह GST ऑर्डर जारी हुआ है।

GST ऑर्डर को चुनौती देगी जोमैटो

जोमैटो का कहना है कि उसने कारण बताओ नोटिस के जवाब में सभी मसलों पर संबंधित दस्तावेजों, सर्कुलर्स आदि के साथ चीजें साफ कर दी थीं लेकिन ऐसा लगता है कि अधिकारियों ने ऑर्डर पास करते हुए उन पर पूरी तरह से विचार नहीं किया। जोमैटो ने आगे कहा कि वह उचित अधिकारियों के समक्ष इस आदेश को चुनौती देगी।

जोमैटो का शेयर शुक्रवार (15 मार्च) को 4.68% की तेजी के साथ 159.90 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.39 लाख करोड़ रुपए है। शेयर ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 191.26% का रिटर्न दिया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *