टांडा की चंडीगढ़ कालोनी व गांव अहियापुर में की गई छापेमारी

बरामद शराब और लाहन को मौके पर ही किया गया नष्ट

होशियारपुर, 19 अप्रैल (भारत बानी) : आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब के दुष्प्रभावों को रोकने के लिए आबकारी विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी के अंतर्गत एक्साइज अधिकारी होशियारपुर-2 सुखविंदर सिंह की देखरेख में आबकारी इंस्पेक्टर अमित व्यास आबकारी सर्कल टांडा, अजय कुमार व लवप्रीत सिंह आबकारी इंस्पेक्टर होशियारपुर रेंज की ओर से 18 अप्रैल को टांडा में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। आबकारी इंस्पेक्टर अमित व्यास ने बताया कि इस छापेमारी के दौरान चंडीगढ़ कॉलोनी टांडा के एक लावारिस स्थान से 12 बोतल अवैध शराब और 10800 किलोग्राम लाहन बरामद किया गया। इसी दौरान आबकारी सर्कल टांडा की ओर से गांव अहियापुर में एक और छापेमारी की गई, जहां 12 बोतल अवैध शराब और 7200 किलोग्राम लाहन एक लावारिस स्थान से बरामद किया गया। अवैध शराब और लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *