15 मई नई दिल्ली: बॉलीवुड में भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान हिट फिल्में देने वाले ऐसे एक्टर हैं जिनकी फिल्मों का फैंस को हमेशा इंतजार रहता है. ढेरों सुपरहिट फिल्म दे चुके सलमान खान की पिछली कुछ फिल्में भले ही सुपरहिट ना रही हों लेकिन सलमान खान इससे मायूस नहीं हुए हैं और एक बार फिर वो कमर कसकर मैदान में आ चुके हैं. पिछले साल टाइगर 3 में नज़र आए सलमान जल्द ही ऐसी जबरदस्त फिल्मों के साथ आ रहे हैं जिससे बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचने के आसार नजर आ रहे हैं. उनके फैंस उनकी अपकमिंग फिल्मों को लेकर वाकई क्रेजी हो रहे हैं. चलिए जानते हैं कि सलमान खान की कौन कौन सी फिल्में हैं जो जल्द ही रिलीज होने जा रही हैं.
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म में सिकंदर का नाम सबसे ऊपर है. सल्लू भाई 2025 यानी अगले साल ईद पर सिकंदर में नजर आएंगे. इस फिल्म का डायरेक्शन एआर मुरुगदास ने किया है. इस फिल्म के अनाउंसमेंट के वक्त ही फैंस में सलमान खान को लेकर काफी क्रेज पैदा हो गया था.
टाइगरवर्सेस पठान
शाहरुख खान की फिल्म पठान में कुछ देर के लिए सलमान खान शाहरुख के साथ नजर आए थे. तभी इस फिल्म का प्लॉट तय हो गया था. टाइगर वर्सेज पठान भी सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट में शामिल है. इस फिल्म में आपको सलमान और शाहरुख का कॉम्बो नजर आएगा और जबरदस्त एक्शन के दीदार होंगे.
बजरंगी भाईजान 2
मुन्नी के साथ साथ देशभर के भाईजान बन चुके सलमान खान बजरंगी भाईजान पार्ट 2 में भी दिखने जा रहे हैं. फिल्म का सीक्वल जल्द ही नजर आने वाला है. 2015 में आई इस फिल्म में पवन कुमार चतुर्वेदी बने सलमान खान पाकिस्तान की छोटी बच्ची मुन्नी को उसके मुल्क वापस ले जाने का काम करते हैं.