20 मई(नई दिल्ली): अपनी इस चूड़ी को अपनी मजबूरी नहीं अपनी ताकत समझो… भोजपुरी इंडस्ट्री की दमदार एक्ट्रेस रिंकू घोष की फिल्म भाभीजी घर पे है के ट्रेलर में उनका कुछ ऐसा ही अंदाज नजर आ रहा है. उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही अब फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. पिछले कुछ ही दिनों में करीब 17 लाख से ज्यादा लोग इस ट्रेलर को देख चुके हैं. ट्रेलर में रिंकू की एक्टिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. भाभीजी घर पे है के ट्रेलर की अगर बात करें तो इसमें रिंकू घोष भाभीजी के किरदार में नजर आ रही हैं. वो एक दमदार महिला के तौर पर दिख रही हैं. गांव की ये भाभीजी सभी महिलाओं को ये सिखाती हैं कि किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है, उनकी चूड़ियां मजबूरी नहीं बल्कि उनकी ताकत हैं. इसके बाद गांव की महिलाएं उन पर धौंस जताने वाले मर्दों की जमकर पिटाई करती भी नजर आ रही हैं.
भाभीजी घर पे है ट्रेलर में आगे रिंकू घोष के देवर की एंट्री होती है, जिसके लिए एक लड़की की तलाश शुरू होती है. भाभीजी अपने देवर के लिए लड़की पसंद करती है, लेकिन देवर को पहले से ही कोई और लड़की पसंद होती है. इसके बाद देवर की खुशी के लिए भाभी मान जाती है और उस लड़की से उसकी शादी करवा देती है. इसके बाद एक गाना आता है, जो रिंकू के देवर और उसकी प्रेमिका के बीच इश्क की कहानी को बताता है. इसके बाद रिंकू अपनी देवरानी को पहली बार खाना बनवाती है और इस दौरान भी एक गाना आता है.