21 मई:बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) बीते 30 साल से बॉलीवुड पर राज कर रही हैं. 52 साल की चुकीं तब्बू ने अपने करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्में दीं. फिल्मों के साथ ही साथ उन्होंने ओटीटी पर अपना कब्जा जमाया हुआ है. अभी तक उनकी कई सारी फिल्में ओटीटी पर आ चुकी हैं, जिसे फैंस काफी पसंद किया. बता दें कि तब्बू ने ‘ए सूटेबल बॉय’ (A Suitable Boy) से ओटीटी पर डेब्यू किया था. हालांकि इस सीरीज की सारी वाहवाही एक्ट्रेस तान्या मानिकतला (Tanya Maniktala) लूट ले गई थीं.
Tanya Maniktala ने मीरा नायर (Mira Nair) की वेब सीरीज ‘ए सूटेबल बॉय’ Tabu को जबरदस्त टक्कर दी थी. इस सीरीज में तब्बू ने प्रॉस्टिट्यूट का रोल प्ले किया है. वह लीड रोल में थी. वहीं ईशान खट्टर तान्या मानिकतला बतौर कपल बनकर दर्शकों के सामने आए थे. सीरीज में लता बनकर तान्या मानिकतला ने दर्शकों का दिल जीत लिया था
इस वेब सीरीज में तबू, ईशान खट्टर, तान्या के अलावा रसिका दुग्गल, राम कपूर, नमिता दास, विजय वर्मा, रणवीर शौरी और रणदीप हुड्डा जैसे स्टार्स भी शामिल थे. हालांकि इसमें सबसे ज्यादा प्यार तान्या के रोल लता मेहरा को मिला था. हालांकि अपने से बेहद कम उम्र के लड़के संग इंटीमेट सीन और लव मेकिंग सीन से तब्बू को लोगों ने काफी सुनाया था. जबकि तान्या का रोल काफी सादगी भरा था, जिसे देख हर कोई अपना दिल हार बैठा था.