22 मई(मुंबई): शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (22 मई) को फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स करीब 66 अंक की मामूली तेजी के साथ 74,019 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 13 अंक की तेजी है। ये 22,542 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कोल इंडिया के शेयर में आज 2% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। इसका शेयर 501.25 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं इससे पहले कल भी इसके शेयर में 4.49% की तेजी देखने को मिली थी।
कल बाजार में हुआ था फ्लैट कारोबार
इससे पहले कल यानी 21 मई को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला था। सेंसेक्स 52 अंक फिसलकर 73,953 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में 27 अंक की बढ़त रही। ये 22,529 के स्तर पर बंद हुआ था।