24 मई(मुंबई): बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा ने मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. हाल ही में गोविंदा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह पीएम मोदी से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने मुंबई में चल रहे लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री से मुलाकात की. फोटो में प्रधानमंत्री मोदी से मिलते हुए गोविंदा मुस्कुरा रहे थे. अभिनेता ने सफेद कुर्ता पहना था जबकि मोदी क्रीम रंग के कुर्ते में नजर आए. गोविंदा और पीएम मोदी की मुलाकात की ये तस्वीर वायरल हो रही है.
गोविंदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वाली तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उनसे मिलना उनके लिए सम्मान की बात है. गोविंदा ने लिखा, “मुंबई में चुनाव प्रचार के दौरान भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना सम्मान की बात थी.” गोविंदा ने जैसे ही ये तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की, वैसे वायरल हो गई.