24मई(संगरूर): लोकसभा चुनाव जहां 1 जून को होने जा रहे हैं वहीं पार्टियों में दलदबल का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसी बीच अब शिरोमणि अकाली दल को बड़ा लगने की खबर सामने आई है। दरअसल, संगरूर से पूर्व मंत्री अली खान बग्गा, कई पार्षदो और सैंकड़ों समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। 

सभी को सी.एम. ने पार्टी में शामिल करवाया है। संगरूर ही नहीं अकाली दल को फरीदकोट से भी बड़ा झटका लगा है। जहां से अकाली दल के पीएसी सदस्य राजिंदर दास रिंकू अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। गौरतलब है कि राजिंदर दास रिंकू को अकाली दल ने कुछ दिन पहले पीएसी का सदस्य बनाया था। 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *