27 मई(गोराया) : रोजी-रोटी कमाने व अपने परिवार के सुनहरी भविष्य की तलाश में गोराया के श्री गुरु रविदास मोहल्ले का नौजवान मंदीप ब्याज पर पैसे लेकर इटली के लिए गया था लेकिन वह इटली तो नहीं पहुंचा मगर अब कई तरह के समस्याओं में फंसा हुआ है जिसकी वीडियो उसने अपने परिवार को भेजी है, जिसमें वह उसके साथ मारपीट और खाना तक नहीं देने की बात करते हुए बता रहा है कि उससे 4 लाख रुपए की मांग की जा रही है।
परिवार के मुताबिक मार्च महीने में आखिरी बार उसका फोन आया था। इसके बाद उसका कोई भी अता-पता नहीं है। जिस कारण चिंतित परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहा है। न तो पुलिस प्रशासन से कोई इंसाफ मिल रहा है और न ही जिन एजेंटों ने उनके साथ धोखाधड़ी की है उनसे कोई मदद मिल रही है।
इस बाबत जानकारी देते हुए जगदीप के भाई जगदीप ने बताया उसका छोटा भाई मनदीप दिसंबर में अपने चार अन्य साथियों के साथ इटली के लिए यहां से गया था लेकिन एजेंट ने इटली की बजाय उसे रशिया में फंसा दिया। बाकी 4 लोग रास्ते में से काफी परेशान होकर जैसे-तैसे वापिस आ गए लेकिन मनदीप के पास वीजा होने के कारण वह वहीं रुक गया था, जिसके बाद मार्च महीने में वीडियो आई जिसमें वह खासा परेशान दिखाई दे रहा है तथा वह फौज की वर्दी पहने हुए है।
परिवार को शक है कि मनदीप जोकि हैंडीकैप व अनपढ़ है उसे फौज में किस प्रकार भर्ती कर लिया गया। मनदीप के साथ गए जो लड़के वापिस आए है, में से एक ने बताया कि 14 तारीख को आर्मीनिया से उन्हें मास्को ले जाया गया। जहां 4 दिन बाद उन्हें बेलारूस ले गए और 4 दिन वापिस मास्को ले आए। यहां से उन्हें सेंट पीटर्सबर्ग ले गए जहां भी तीन-चार दिन रखने के बाद उन्हें फिनलैंड के बॉर्डर पर ले गए जहां से उन्हें वापस लाकर जंगल में छोड़ दिया गया।