27मई: आईपीएल 2024 में ट्रॉफी के साथ-साथ ऑरेंज कैप के लिए भी कड़ी टक्कर देखने को मिली। इस बार विराट कोहली की टीम फाइनल तक पहुंचने में नाकाम रही, लेकिन उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और ऑरेंज कैप अपने नाम की। विराट कोहली ने इस सीजन की शुरुआत में ही ऑरेंज कैप की रेस में बढ़त बना ली थी और अंत तक कोई भी बल्लेबाज उनसे आगे नहीं निकल सका।
विराट कोहली ने जीती ऑरेंज कैपविराट कोहली ने इस साल आईपीएल में 15 मैच खेले। इस दौरान विराट ने 61.75 की औसत से 741 रन बनाए। इस सीजन उनके बल्ले से 5 अर्धशतक और 1 शतक देखने को मिला। खास बात ये है कि विराट कोहली ने ये रन 154.69 की स्ट्राइक रेट से बनाए, जिसमें 62 चौके और 38 छक्के शामिल रहे। विराट कोहली इस सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर रहे। IPL में ये कमाल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बता दें विराट कोहली आईपीएल में दूसरी बार ऑरेंज कैप जीतने में कामयाब रहे हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2016 में भी ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। उस सीजन उन्होंने 81.08 की औसत से 16 मैचों में 973 रन बनाए थे। जिसमें 7 अर्धशतक और 4 शतक शामिल हैं। ये सीजन में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन भी थे। इसी के साथ विराट कोहली आईपीएल में पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं, जिसने 2 बार ऑरेंज कैप पर कब्जा किया है। आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट शॉन मार्श (2008)मैथ्यू हैडन (2009)सचिन तेंदुलकर (2010)क्रिस गेल (2011)क्रिस गेल (2012)माइक हसी (2013)रॉबिन उथप्पा (2014)डेविड वॉर्नर (2015)विराट कोहली (2016)डेविड वॉर्नर (2017)केन विलियमसन (2018)डेविड वॉर्नर (2019)केएल राहुल (2020)