4जून(लुधियाना):  थाना दरेसी के अंर्तगत आते क्षेत्र बाल सिंह नगर गली नं. 11 में एक कपड़ा बनाने वाली 4 मंजिला फैक्टरी में भीष्ण आग लगने का समाचार प्राप्त हुआ। आगजनी में 2 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 5 कर्मचारियों को पड़ोसियों ने ताला तोडक़र बाहर निकाला जिस कारण उनकी जान बच गई।
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। आगजनी में जानी नुकसान के अलावा लाखों की मशीनरी व धागा व तैयार माल जलकर राख हुआ है। आगजनी की घटना सुबह करीब साढ़े 6 बजे की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्ष निटवियर नामक फर्म में इंटरलॉक मशीनरी लगी हुई है। जहां कपड़ा तैयार किया जाता है। बताया जा रहा है कि गत रात्रि फैक्टरी में नाइट डुयूटी चल रही थी, इस दौरान 7 कर्मचारी फैक्टरी के भीतर डुयूटी कर रहे थे। रात को मालिक ने फैक्टरी को बाहर से लॉक लगा दिया। सुबह करीब साढ़े 6 बजे फैक्टरी से धुंआ निकलने लगा। करीब साढ़े 7 बजे फायर ब्रिगेड को सूचना मिली। इस दौरान फैक्टरी के भीतर कर्मचारियों ने दरवाजा जोर-जोर से बजाया तो पड़ोसियों ने फैक्टरी का ताला तोड़ा ओर 5 कर्मचारियों को बाहर निकाला, जबकि 2 कर्मचारी बाहर नहीं निकल सके, जिनकी जलकर मौत हो गई। कयास लगाए जा रहे कि फैक्टरी के भीतर अगिनश्मन यंत्र भी नही थे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *