4जून:  टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चौथा मैच  न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच खेला गया। इस लो स्कोरिंग मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने 6 विकेट से बाजी मारी। इस मैच में गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका साल 12 साल से चला आ रहा इंतजार भी खत्म हुआ। 

12 साल बाद साउथ अफ्रीका को मिली खास जीत

साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज किया है। बता दें ये पिछले 12 साल में पहला मौका है जब साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना ओपनिंग मैच जीता है। वह पिछले 4 टी20 वर्ल्ड कप में अपना ओपनिंग मैच नहीं जीत सकी थी। इस दौरान उसे 3 बार हार का सामना करना पड़ा था और 1 मैच बारिश में धूल गया था। लेकिन इस बार वह पहले ही मैच में अपनी जीत का खाता खोलने में कामयाब रही है। 

एनरिक नॉर्खिया ने बरपाया कहर

इस मैच में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सात रन देकर चार विकेट लिए जिसकी मदद से साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 77 रन पर समेट दिया। श्रीलंका का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ और वह टी20 क्रिकेट में अपने सबसे छोटे स्कोर पर आउट हो गई । इससे पहले एनरिक नॉर्खिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दस रन देकर चार विकेट था । वहीं, कगिसो रबाडा ने 21 रन देकर दो विकेट लिए जबकि स्पिनर केशव महाराज ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए। श्रीलंका के लिए इस मैच में कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। एंजेलो मैथ्यूज भी 16 रन ही बना सके और कामिंदु मेंडिस ने 11 रन का आंकड़ा छुआ। 

78 रन का टारगेट चेज करने में साउथ अफ्रीका ने गंवाए 4 विकेट 

78 रन का टारगेट चेज करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रहे। उसने 10 रन पर रीजा हेंड्रिक्स के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। इसके बाद कप्तान एडन मार्करम भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। क्विंटन डी कॉक भी 20 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद 58 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका ने ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में चौथा विकेट गंवाया। हालांकि इसके बाद हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *