4जून(जर्मनी): जर्मनी की कार विनिर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने सोमवार को कहा कि वह भारत में बिकने वाले अपने टाइगुन एवं वर्टस मॉडल के सभी संस्करणों में छह एयरबैग मुहैया कराएगी। फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर बनाई ‘इंडिया 2.0’ रणनीति के तहत अपने वाहनों को लगातार उन्नत सुरक्षा मानकों के साथ पेश किया है। उसके टाइगुन एवं वर्टस मॉडल को ग्लोबल एनसीएपी से फाइव स्टार सुरक्षा रेटिंग भी मिली हुई है

सेफ्टी का खास ख्याल 

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा, ‘‘इंडिया 2.0 रणनीति के तहत पेश हमारी सभी कारों में अब शुरुआती संस्करणों से ही छह एयरबैग की पेशकश की जाएगी। इस तरह हम अधिक सुरक्षित परिवहन की तरफ अपनी प्रतिबद्धता दर्शा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने टाइगुन और वर्टस मॉडलों की बिक्री का एक लाख इकाई का आंकड़ा भी पार कर लिया है। फॉक्सवैगन ने सितंबर, 2021 में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी टाइगुन को भारतीय बाजार में पेश किया था जबकि सेडान कार वर्टस को मार्च, 2022 में पेश किया गया था। 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *