5 जून पंजाब डेस्क: पूर्व सी.एम. चरणजीत सिंह चन्नी ने जहां कल लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की वहीं जानकारी के अनुसार चन्नी को शहरी वोट कम पड़ी है जबकि देहाती वोट ने उन्हें जीत हासिल करवाई है। बताया जा रहा है कि चन्नी जालंधर के सेंट्रल व नार्थ में भाजपा से पीछे रहे हैं। चन्नी के साथ रहने और बड़े-बड़े दावे करने वाले सीनियर लीडरों के बावजूद भी वेस्ट इलाके से चन्नी को मात्र 1500 वोट ज्यादा मिली है?
लोकसभा चुनाव प्रचार दौरान कई ऐसे सीनियर नेता थे जिन्होंने अपने घर या आफिस, इलाके में चन्नी का का बोर्ड तक लगने नहीं दिया था वह भी अब चरणजीत सिंह चन्नी की जीत का सेहरा अपने माथे पर सजा रहे हैं। वहीं चरणजीत सिंह चन्नी की वोट बैंक देखें तो शहर के किसी भी कांग्रेसी ने चन्नी को वोट नहीं डाली। चन्नी अगर जीते है तो वह देहाती वोट बैंक के सहारे जीते हैं। देहाती वोटों की बढ़त की वजह से वह जालंधर सीट पर बाजी मार गए है।