12जून (जालंधर): निरंतर तापमान बढ़ता जा रहा है, गर्मी के बढ़ने के साथ-साथ यात्रियों की परेशानियां थमने का नाम ही नहीं ले रहीं। घंटों-घंटों तक रेलगाड़ियों के देरी से आने का सिलसिला जारी
वहीं रेलवे स्टेशनों पर भी गर्मी के चलते यात्रियों की हालत खराब है। शुद्ध व सस्ता पेयजल पीने का इंतजाम तो स्टेशन पर पहले से ही नहीं हैं। ऐसे में रेलवे के नल व प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगाए गए दो वाटर कूलरों से ही पानी भरने के लिए जद्दोजहद यात्रियों को करनी पड़ रही है।
वहीं ट्रेनों के डिले होने से इसका असर दूसरी रेलगाड़ियां पर भी पड़ रहा है। यात्री वेटिंग व जनरल टिकट लेकर समय पर आने वाली गाड़ियों में ही सवार हो रहे हैं। जिस वजह से रेलगाड़ियों में भी निरंतर भीड़ बढ़ती जा रही है। अब रेलवे की तरफ से रेलगाड़ियों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए कुछ समर स्पेशल रेल गाड़ियां चलाने का भी फैसला लिया है।
ये रही देरी से आने वाली रेल गाड़ियां
अंडमान एक्सप्रेस 16031 पौने तीन घंटे, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 09097 साढ़े तीन घंटे, मालवा एक्सप्रेस 12919 दो घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस 15707 डेढ़ घंटा, सचखंड एक्सप्रेस 12715 सवा एक घंटा, झेलम एक्सप्रेस 11077, शालीमार एक्सप्रेस 14661, जम्मू तवी एक्सप्रेस 18309, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18237 एक घंटा देरी से पहुंची। इसके अतिरिक्त भी कई रेलगाड़ियां देरी से आईं