14जून:

इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ है। ग्रुप बी का हिस्सा इंग्लैंड की टीम का पहला मुकाबला स्कॉटलैंड की टीम से था जो बारिश की वजह से धुल गया, इसके बाद इंग्लैंड को अपने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अब उन्होंने ओमान के खिलाफ अपने तीसरे ग्रुप मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ अगले दौर में पहुंचने के प्रयास को जिंदा रखा हुआ है। इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने ओमान को सिर्फ 47 रनों के स्कोर पर ही समेट दिया और उसके बाद इस टारगेट को 3.1 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

आदिल रशिद, जोफ्रा और वुड ने गेंद से दिखाया कमाल

इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद उन्होंने सिर्फ 25 के स्कोर तक ही ओमान की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था। यहां से इंग्लैंड ने ओमान की पारी को भी समेटने में अधिक समय नहीं लगाया और 13.2 ओवर्स में सिर्फ 47 के स्कोर पर ओमान की पारी इस मैच में सिमट गई। ओमान की तरफ से शोएब खान सिर्फ एकलौते बल्लेबाज रहे जो दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब हो सके जिसमें उनके बल्ले से 11 रनों की पारी देखने को मिली। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल रशिद का कमाल देखने को मिला जिसमें रशिद ने सिर्फ 11 रन देकर जहां 4 विकेट हासिल किए तो वहीं आर्चर और वुड भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब हुए।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *