14जून: टी20 वर्ल्ड कप का 27वां मैच बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। बांग्लादेश की पारी के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली है। बांग्लादेश की टीम का एक बल्लेबाज गंभीर रूप से चोटिल होने से बाल-बाल बचा है। इस घटना का वीडियो काफी डरा देने वाला है।
बाल-बाल बचा बांग्लादेश का बल्लेबाज
इस मैच में बांग्लादेश के लिए पारी की शुरुआत तंजिद हसन और नजमुल हुसैन शान्तो ने की। इस पारी का तीसरा ओवर नीदरलैंड्स के तेज गेंदबाज विवियन किंगमा ने फेंका। विवियन किंगमा ने इस ओवर की 5वीं गेंद बाउंसर फेंकी। इस बाउंसर पर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन गंभीर रूप से चोटिल होने से बाल-बाल बच गए। विवियन किंगमा की बाउंसर गेंद सीधे बल्लेबाज के हेलमेट के अगले हिस्से के ग्रिल में जा कर अटक गई। गेंद इतनी खतरनाक थी कि अगर ये ग्रिल में नहीं रूकती तो मायर के आंखों में गंभीर चोट लग सकती थी।
दोनों ही टीमें सुपर-8 मं पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार हैं। ऐसे में दोनों टीमों की नजर इस मैच को जीतने पर है। इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करती है उसके लिए आगे की राह काफी आसान हो जाएगी। बता दें, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स ने अब तक 2-2 मुकाबले खेले हैं और उसमें से उन्होंने एक-एक में जीत हासिल की है। ये इन दोनों टीमों का इस एडिशन में तीसरा मैच है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: माइकल लेविट, मैक्स ओ’डॉउड, विक्रमजीत सिंह, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, लोगान वैन बीक, टिम प्रिंगल, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, विवियन किंग्मा।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिट्टन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।