19 जून(लुधियाना): हैबोवाल के जस्सियां रोड पर बन रही अवैध कालोनियों व बिल्डिंगों को लेकर नगर निगम की नींद खुल गई है, जिसके तहत जोन डी की टीम द्वारा वहां हुए निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई नगर निगम कमिश्नर के पास शिकायत पहुंचने के बाद की गई है जिसे लेकर बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि कालोनी का मालिक न तो मंजूरी लेने के लिए तैयार है और न ही कई बार रोकने के बावजूद साइट पर निर्माण कार्य बंद किया जा रहा है जिसके मद्देनजर कालोनी में बनी सड़कों के अलावा दो कमर्शियल बिल्डिंगों व मकानों को भी गिरा दिया गया है।

नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक कालोनी के मालिक ने अगर फीस जमा करवाने के लिए अप्लाई नहीं किया तो उसके खिलाफ पुलिस केस दर्ज करवाने के साथ रजिस्ट्री व बिजली कनेक्शन पास करने पर रोक लगाने की सिफारिश की जाएगी।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *