20जून(पंजाब): केंद्र सरकार द्वारा 14 फसलों पर एम.एस.पी. बढ़ाने के फैसले को मानने से किसानों ने इंकार कर दिया है। इसके बाद किसानों द्वारा चंडीगढ़ में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। किसानों ने ऐलान किया है कि उनकी मांगे जब तक मानी नहीं जाती वह धरना जारी रखेंगे। इस संबंध में किसान नेता ने जानकारी देते हुए कहा कि 14 फसलों पर केंद्र द्वारा बीते दिन एम.एस.पी. बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि एम.एस.पी. को हर 6 महीने के बाद बढ़ाया जा रहा है पर उस हिसाब से फसल की खरीद करवाना गंभीर मसला है। किसानों द्वारा इस पर लीगल गरंटी कानून की मांग की जा रही है।
किसान नेता का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती वह अपना धरना जारी रखेंगे। वह आज किसान भवन में अपनी मांगों पर चर्चा करेंगे और प्रेस के सामने अपनी आने की रणनीति की जानकारी देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और अफवाहें फैलाई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि आज किसी भी ट्रेन को किसानों द्वारा रोका नहीं जाएगा।