21जून(नई दिल्ली): इस साल जिन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं वहां पर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग की तरफ से बताया गया है कि हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची को अपडेट करने का काम शुरू कर दिया है। इन राज्यों के लोग 1 जुलाई 2024 तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं।

इस इन राज्यों में होगे चुनाव

बता दें कि इस साल दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इसको लेकर चुनाव आयोग लंबे समय से काम कर रहा है। आयोग ने कहा कि जो लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़वाना चाहते हैं या फिर गलती का सुधार करवाना चाहते हैं वे अपना आवेदन दे सकते हैं

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *