24जून(नवांशहर): ज्वैलर्स एसोसिएशन नवांशहर की एक बैठक का आयोजन ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रधान गुरजीत सिंह तथा प्रैस सचिव रजनीश जैन की अध्यक्षता में राहों रोड स्थित स्वर्णकार भवन में किया गया।

बैठक में ज्वैलर्स एसोसिएशन की मांगों तथा समस्याओं व गोल्ड रेटों की मौजूदा स्थिति तथा दामों में प्रतिदिन हो रहे परिवर्तन संबंधी विचार विमर्श किया गया। बैठक उपरान्त जानकारी देते हुए रजनीश जैन तथा गुरजीत सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए नवांशहर में सराफों की सभी दुकानें 27 से 30 जून तक बंद रखने का फैसला किया गया है।

इस अवसर पर ज्वैलर्स एसोसिएशन नवांशहर के अध्यक्ष गुरजीत सिंह, उपाध्यक्ष बलजीत सुडेरा, सचिव अक्षय कंडा, कैशियर सुभाष वर्मा, प्रैस सचिव रजनीश जैन (गुग्गु) सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *