24जून(नई दिल्ली): NEET UG 2024 पेपर लीक मामले की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दी गई है। यह निर्णय बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की रिपोर्ट के बाद लिया गया। इस मामले को लेकर नीट उम्मीदवार, अभिभावक और कोचिंग टीचर्स लंबे समय से सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट में भी इस मांग को लेकर कई याचिकाएं दायर हैं, जिन पर 8 जुलाई को सुनवाई होनी है। NEET UG पेपर लीक और गड़बड़ी के चलते 23 लाख से अधिक उम्मीदवारों का भविष्य अधर में लटका है। इसके अलावा, बीते 10 दिनों में चार और प्रमुख परीक्षाओं को स्थगित या रद्द कर दिया गया है, जिससे प्रभावित छात्रों की संख्या बढ़कर 38 लाख से अधिक हो गई है।
स्थगित या रद्द की गई देश की प्रमुख परीक्षाएं:
1. नेशनल काउंसिल ऑर टीचर एजुकेशन (NCET): 12 जून को आयोजित की गई इस परीक्षा को तकनीकी समस्याओं के चलते शाम तक रद्द कर दिया गया। इस परीक्षा के लिए 40,233 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से लगभग 29,000 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। NCET 2024 का उद्देश्य विभिन्न केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों में चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) में प्रवेश देना था।
2. यूजीसी नेट (UGC NET): 18 जून को आयोजित की गई यह परीक्षा 19 जून को रद्द कर दी गई। 11 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेपर के कुछ अंशों के डार्क वेब और टेलीग्राम पर वायरल होने की पुष्टि की थी।