25 जून:साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलाव दिखाने वाली रश्मिका मंदाना ने अब बॉलीवुड में भी अपनी साख जमा ली हैं।  ‘एनिमल’ की सफलता के बाद एक्ट्रेस नॉर्थ इंडिया में भी काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं। एक्ट्रेस को बैक टू बैक फिल्में मिल रही हैं और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल भी कर रही हैं। वहीं फिल्मों के अलावा एक्ट्र्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ अपडेट से लेकर डेली अपडेट भी साझा करती हैं। इसी बीच अब हाल ही में रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टा पर अपनी बचपन की सहेलियों संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 

दोस्तों संग चिल करती दिखीं रश्मिका

रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टा पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर उनकी सोलो फोटो हैं। इस फोटो में एक्ट्रेस ब्लू कलर की साड़ी पहने पोज देती हुई नजर आ रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस की मुस्कुराहट हर किसी का दिल चुराने के लिए काफी है। वहीं दूसरी तस्वीर में रश्मिका मंदाना अपनी बचपन की सहेली संग पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान उनकी सहेली पिंक साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं रश्मिका मंदाना ने जो तीसरी तस्वीर शेयर की है उसमें वो अपनी दोस्तों की टोली संग पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि रश्मिका मंदाना की सहेलियां भी उन्हीं की तरह काफी सिंपल और क्यूट हैं।वहीं रश्मिका मंदाना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्श में लिखा है- ‘मैं इन दोस्तों के साथ बड़ी हुई हूं।’ इसके अलावा रश्मिका ने ये भी लिखा कि, ‘जहां कोडागु है वहीं मेरा दिल मेरा इतिहास है।’  रश्मिका मंदाना की दोस्तों संग ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *