26 जून:टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए चारों टीमें तय हो गईं हैं। भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान से भिड़ती हुई नजर आएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जून को सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के क्रिस गफ्फनी और ऑस्ट्रेलिया के रॉडनी टकर मैदानी अंपायर की भूमिका को निभाएंगे। इसके अलावा महिला टी20 एशिया कप के शेड्यूल में हुआ बदलाव हुआ है। आइए जानते हैं, खेल जगत की 10 बड़ी खबरें। 

गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जून को सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के क्रिस गफ्फनी और ऑस्ट्रेलिया के रॉड टकर मैदानी अंपायर की भूमिका को निभाएंगे। वहीं जोएल विल्सन इस मैच में टीवी अंपायर जबकि पॉल रीफेल चौथे अंपायर होंगे। न्यूजीलैंड के जेफरी क्रो मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार 27 जून की रात 8 बजे से शुरू होगा।

महिला टी20 एशिया कप के शेड्यूल में हुआ बदलाव

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने जुलाई महीने में श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले महिला टी20 एशिया कप के अपडेट शेड्यूल का ऐलान किया है। इस टूर्नामेंट के कुछ मुकाबलों के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच 21 जुलाई को मैच होना था, जिसके शेड्यूल में अब बदलाव करते हुए उसे 19 जुलाई को कराए जाने का फैसला लिया गया है। वहीं भारतीय टीम अब 21 जुलाई को यूएई की टीम के खिलाफ मैच खेलेगी, जबकि उसे अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला 23 जुलाई को नेपाल की टीम के खिलाफ खेलना है।

भारतीय महिला टीम का मैच देखने के लिए फैंस को मिलेगी फ्री में एंट्री

तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने इस बात का ऐलान किया है कि भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच होने वाला एक टेस्ट मैच जो 28 जून से एक जुलाई तक चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा उस मुकाबले की टिकट आम लोगों को बिना किसी भुगतान के दी जाएगी। फैंस को स्टेडियम में फ्री एंट्री मिलेगी।

फ्रैंक डकवर्थ का हुआ निधन

डकवर्थ लुईस नियम के सह निर्माता फ्रैंक डकवर्थ का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। इससे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। फ्रैंक डकवर्थ ने लुईस स्ट्रेन के साथ मिलकर डकवर्थ लुईस नियम को बनाया था। इस नियम का प्रयोग क्रिकेट में बारिश से बाधित मैचों में या फिर मौसम की वजह से खेल में रुकावट आती है तो उस समय किया जाता है। इस नियम का पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रयोग साल 1997 में किया गया था।

राशिद खान ने T20I में पूरे किए 150 विकेट

राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 4 ओवर्स में जहां सिर्फ 23 रन दिए तो वहीं 4 अहम विकेट भी हासिल करने में कामयाब हुए। इसी के साथ राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 150 विकेट भी पूरे कर लिए और वह टिम साउदी के बाद इस आंकड़े को पार करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। राशिद खान के नाम अब 152 विकेट दर्ज है। 

सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद राशिद खान ने किया पोस्ट

अफगानिस्तानी टीम ने बांग्लादेश को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। राशिद खान ने टीम की इस जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ अपनी एक फोटो को पोस्ट करने के साथ लिखा कि बंबई से आया मेरा दोस्त…सेमीफाइनल। राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तानी टीम ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *