27 जून(नूरपुरबेदी): निकटवर्ती गांव निचली नलहोटी के पंचायती रकबे में पड़ते व 15 एकड़ में फैले जंगल में अचानक आग लग गई। इस आगजनी की घटना के दौरान जंगल में खड़ी भारी मात्रा में कीमती वनस्पति व पौधे आग की भेंट चढ़ गए।

उक्त गांव के बाहर स्थित फिरनी पर बाबा राम झाड़ी की समाधि के पास पंचायती क्षेत्र में अचानक आग लग गई। इस संबंधी पता चलते ही गांव के सरपंच सुरजीत सिंह काहलों ने इसकी सूचना नजदीकी पुलिस चौकी कलवां में दी। इसके तुरंत बाद चौकी कलवां के इंचार्ज ए.एस.आई. समरजीत सिंह ने पुलिस स्टेशन नूरपुरबेदी से संपर्क कर आग पर काबू पाने के लिए पीर बाबा जिंदा शहीद सोसायटी की फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया।

इसके साथ ही आग के विकराल रूप को देखते हुए बी.बी.एम.बी. नंगल के दमकल कर्मियों को भी सहायता के लिए मौके पर बुलाया गया। सरपंच सुरजीत सिंह काहलों ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे लगी उक्त आग पर गांव निवासियों, मौके पर पहुंचे वन कर्मियों तथा दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मिलकर काबू पा लिया।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *