27 जून(नवांशहर): पिछले बीस दिनो से लोग गर्मी से बेहाल है। पारा 40 डिग्री से 44 डिग्री के बीच चल रहा है। गर्मी के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। गर्मी की वजह से सुबह 12 बजे से शाम पांच बजे तक मुख्य सड़के तथा बाजार पूरी तरह सुनसान हो जाते है। हालांकि मौसम विभाग ने शुक्रवार से मौसम बदलने की बात कही है। लोगों का कहना है कि 12 बजे के उपरांत गर्म हवाए और लू चलनी शुरु हो जाती है जिस कारण वह 12 बजे से पहले ही जरुरी काम निपटा लेते है।

सड़कों पर फल और नारियल बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि भीषण गर्मी के चलते ग्राहक दिन के समय बहुत कम निकलते है। गर्मी के बढ़ रहे प्रकोप के बीच डाक्टरों ने लोगो को अपील की है कि इस गर्मी में सेहत का खास खयाल रखें। एक दम से हुई गर्मी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। सिविल अस्पताल में तैनात एम.डी. मेडिसन डा गुरपाल कटारीया ने कहा कि अगर जरुरत न हो तो व दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक अपने घरों से न निकले। अगर फिर भी निकलना हो तो अपना सिर और चेहरे को ढक कर निकले। इसके साथ ही कुछ कुछ समय बाद पानी पीएं और दिन में कम से कम एक नींबू जरुर ले। उन्होंने कहा कि एकदम से बड़ी गर्मी खतरनाक साबित हो सकती है इसलिए लोग अपना ध्यान रखें।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *