27 जून: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिनिदाद के तरौबा में ब्रायान लारा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। अफगान टीम की तरफ से काफी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें पूरी टीम 11.5 ओवर्स में 56 रन बनाकर सिमट गई। अफ्रीकी टीम की तरफ से गेंदबाजी में मार्को यान्सन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं 57 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने सिर्फ 8.5 ओवर्स में इस मैच को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी में रीजा हेंड्रिक्स 29 और एडन माक्ररम ने नाबाद 23 रनों की पारी खेली
- का स्कोर 26 रनसाउथ अफ्रीका की टीम ने 5 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं, जिसमें अब उन्हें जीत के लिए 31 रनों की जरूरत है।
- JUN 27, 20247:45 AM (IST)Posted by Abhishek Pandey4 ओवर्स में साउथ अफ्रीका का स्कोर 13 रनसाउथ अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 57 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 4 ओवर्स का खेल खत्म होने पर एक विकेट के नुकसान पर 13 रन बना लिए हैं। माक्ररम बिना खाता खोले और हेंड्रिक्स 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
- JUN 27, 20247:39 AM (IST)Posted by Abhishek Pandey3 ओवर्स के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 रनअफगानिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 57 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 3 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 6 रन बना लिए हैं। रीजा हेंड्रिक्स 1 और एडेन माक्ररम बिना खाता खोले खेल रहे हैं।