5 जुलाई: इस वक्त इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 खेली जा रही है। इसमें भारत की लीजेंड टीम सहित कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल है। आज भारत चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। एक बार फिर से भारत के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह, सुरेश रैना और बाकी प्लेयर खेलते हुए नजर आ रहे हैं। अब सवाल ये है कि आज का मैच आप टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं। चलिए आपको इसका तरीका बताते हैं।
स्टार स्पोर्ट्स और फैन कोड एप पर लाइव देख सकते हैं मैच
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत के कई खिलाड़ी आज आपको नजर आने वाले हैं। इसमें रॉबिन उथप्पा से लेकर युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान आदि शामिल हैं। ये मैच आज यानी शुक्रवार की शाम को 9 बजे से शुरू होगा। ये मैच आप अगर टीवी पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स पर जाना होगा, वहीं अगर आप मुकाबला अपने मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो आपको फैन कोड एप पर जाना होगा। ध्यान रखिएगा कि ये मैच जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देखने के लिए नहीं मिलेंगे।
पाकिस्तान अंक तालिका में सबसे आगे, टीम इंडिया तीसरे नंबर पर
इस बीच अगर अब तक की प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो पाकिस्तान की टीम सबसे आगे चल रही है। पाकिस्तान ने अपने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। इंग्लैंड चैंपियंस ने भी अपने खेले गए दो में से एक मैच जीता है। भारत चैंपियंस ने एक ही मैच खेला है, जिसे जीतने में टीम कामयाब रही है। टीम इस वक्त तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने एक मैच खेला है, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम ने एक एक मैच खेला है, जिसे वे हार चुके हैं। यानी भारत और वेस्टइंडीज आज अपने दूसरे मैच के लिए मैदान में उतरने वाले हैं।
भारत चैंपियंस की टीम: रॉबिन उथप्पा, नमन ओझा (विकेट कीपर), सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), गुरकीरत सिंह मान, इरफान पठान, यूसुफ पठान, विनय कुमार, हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी, आरपी सिंह, राहुल शुक्ला, सौरभ तिवारी, अनुरीत सिंह, अंबाती रायडू, पवन नेगी, राहुल शर्मा
वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीम: क्रिस गेल (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, चैडविक वाल्टन (विकेट कीपर), सैमुअल बद्री, डेरेन सैमी, एश्ले नर्स, सुलेमान बेन, जोनाथन कार्टर, किर्क एडवर्ड्स, जेरोम टेलर, फिडेल एडवर्ड्स, टीनो बेस्ट, रयाद एमरिट, नवीन स्टीवर्ट, जेसन मोहम्मद।