5 जुलाई: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय प्लेयर्स स्पेशल फ्लाइट से भारत पहुंचे और इसके बाद प्लेयर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। शाम में प्लेयर्स ने मुंबई में विक्ट्री परेड की और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फैंस के साथ वर्ल्ड कप की जीत का जश्न मनाया। प्लेयर्स ने ग्राउंड का एक चक्कर भी लगाया। विश्व विजेता टीम को 125 करोड़ रुपये के चेक से सम्मानित भी किया गया।
रोहित शर्मा ने अपने बयान के दौरान कहा कि जितना हम खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप जीतने की ललक थी, उससे भी ज्यादा ललक शायद हमारी जनता को थी। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमने 29 जून को कुछ ऐसा कर दिखाया, जिससे करोड़ों लोगों के चेहरे पर खुशी सामने आई। मैं बहुत खुश हूं। रोहित शर्मा ने अपने बयान में हार्दिक को लेकर कहा कि फाइनल मैच का आखिरी ओवर डालने वाले हार्दिक पांड्या को सलाम और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। रोहित शर्मा से इतना सुनते ही फैंस ने जमकर मैदान में हार्दिक-हार्दिक के नारे लगाने शुरू कर दिए।
बुमराह को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के लिए साइन करूंगा: कोहली
वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान प्रेजेंटर गौरव कपूर ने कहा मैं जसप्रीत बुमराह को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के लिए एक याचिका पर साइन करने के बारे में सोच रहा हूं। क्या आप इस पर साइन करेंगे? इस सवाल पर कोहली ने जवाब दिया कि मैं अभी इस पर साइन करूंगा। इस स्टेडियम में मौजूद हर किसी को लगा होगा कि क्या फाइनल मैच हाथ से निकल जाएगा? मैं चाहता हूं कि हर कोई उस खिलाड़ी की सराहना करे, जिसने हमें बार-बार टूर्नामेंट में वापस लाया। जसप्रीत बुमराह को बहुत-बहुत बधाई।
BCCI चीफ ने PM मोदी को दी जर्सी
भारतीय टीम स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली पहुंची। इसके बाद करीब 11 बजे सभी खिलाड़ी और हेड कोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास के लिए रवाना हो गए। भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर करीब दो घंटे बिताए। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजन बिन्नी और सचिव जय शाह ने पीएम मोदी को टीम इंडिया की एक खास जर्सी दी। जिसमें नाम में नमो लिखा था, जो कि पीएम नरेंद्र मोदी के नाम को ही बता रहा है। वहीं इस जर्सी पर नंबर वन पड़ा हुआ है। इस जर्सी को पाकर पीएम मोदी भी काफी खुश नजर आए।