10 जुलाई 2024 : गौतम गंभीर भारतीय टीम के नए कोच बन गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर काम करेंगे. बता दें कि जय शाह ने गौतम गंभीर के नाम की घोषणा पोस्ट शेयर करके दी थी. वहीं, अब बल्लेबाजी कोच और गेंदबाजी कोच को लेकर भी बदलाव होने की संभावना है. गंभीर ने BCCI के सामने अपने पसंद के दो पूर्व खिलाड़ियों के नाम की डिमांड कर डाली है. रिपोर्ट के अनुसार गंभीर ने बल्लेबाजी कोच के लिए अभिषेक नायर और गेंदबाजी कोच के लिए विनय कुमार के नाम की पेशकश बीसीसीआई के सामने रखी है. 

वैसे, बल्लेबाजी कोच के लिए अभिषेक नायर के नाम पर बीसीसीआई सहमती बना सकती है लेकिन गेंदबाजी कोच के लिए विनय कुमार के नाम पर मोहर लगेगी या नहीं, यह कुछ दिन के बाद पता चलेगा. बता दें कि राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के समय विक्रम राठौर बल्लेबाजी कोच तो वहीं गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे थे. इन दोनों का भी कार्यकाल समाप्त हो गया है. ऐसे में बीसीसीआई ने बल्लेबाजी कोच और गेंदबाजी कोत के लिए आवेदन मंगाएं है. 

 वहीं, फील्डिंग कोच टी दिलीप का भी कार्यकाल समाप्त हो गया है लेकिन टी दिलीप का काम शानदार रहा है. ऐसे में बीसीसीआई टी दिलीप को ही फील्डिंग कोच के तौर पर टीम के साथ रख सकता है. 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *