नई दिल्‍ली. महान नाटककार विलियम शेक्सपियर ने कहा था ‘नाम में क्या रखा है.’ इसे पूरी गंभीरता से लेते हुए कुछ क्रिकेटर अलग-अलग कारणोंं से अपना नाम बदल चुके हैं. कुछ ने अपना इंटरनेशनल क्रिकेट करियर शुरू होने के पहले ही यह फैसला किया तो कुछ ने क्रिकेट खेलते हुए ऐसा किया. किसी क्रिकेट खिलाड़ी ने धर्म परिवर्तन के बाद नाम बदला तो किसी ने अपने नाम के साथ राष्‍ट्रीयता को जोड़ते ऐसा किया. गलत उच्‍चारण और किसी शख्सियत से प्रभावित होकर भी कुछ क्रिकेटर नाम बदल चुके हैं.

नाम बदलने वाले इन क्रिकेटरों की सूची में ताजा नाम इंग्‍लैंड की टी20 और वनडे टीम के कप्‍तान जोस बटलर का जुड़ा है. जोसेफ चार्ल्‍स बटलर ने बकायदा वीडियो मैसेज जारी करते हुए अपने नाम को ‘जोस बटलर (Jos Butler)’ से ‘जोश बटलर (Jos Buttler)’ किया है. आईपीएल 2024 में राजस्‍थान रॉयल्‍स की ओर से खेलने के दौरान अप्रैल में वीडियो मैसेज जारी कर बटलर ने कहा, ‘हाय..मैं इंग्‍लैंड की व्‍हाइट बॉल टीम का कप्‍तान जोस बटलर हूं लेकिन पूरी जिंदगी मुझे गलत उच्‍चारण कर बुलाया गया है. सड़क के आम लोगों से लेकर मेरी मां तक, यहां तक कि मेरे बर्थडे कार्ड पर भी… डियर जोश, अब आप बूढ़े हो रहे हैं. हैप्‍पी बर्थडे, ढेर सारा प्‍यार : मां. मेरे MBE (Member of the Order of the British Empire) पर भी नाम गलत लिखा था. बहरहाल, 13 वर्षों तक देश का प्रतिनिधित्‍व करने और दो वर्ल्‍डकप जीतने के बाद अब यह समस्‍या को हल करने का समय आ गया है.अब मैं आधिकारिक तौर पर ‘जोश बटलर’ हूं.’ यह अलग बात है कि नाम बदलने के बावजूद बटलर को कई जगह ‘जोश’ के बजाय ‘जोस’ ही लिखा जा रहा है. ज्‍यादातर क्रिकेट प्रोफाइल में भी ‘Jos Butler’ का नाम बदलकर ‘Josh Butler’ नहीं किया गया है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *