नई दिल्ली. टीवी की ‘अक्षरा’ यानी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. वह ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज 3 से गुजर रही हैं. उन्होंने इसका इलाज लेना शुरु कर दिया है. हिना खान को यकीन है कि वह इस जंग को जीत जाएंगी. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी और उसके दर्द से जूझ रहीं हिना ने हाल ही में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसको देखने के बाद फैंस ये मान रहे हैं कि वह बेहद खतरनाक दर्द से तड़प रही हैं.
हिना खान फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए अपना अपडेट दे रही हैं. ब्रेस्ट कैंसर के बारे में खुलासा करने के बाद उन्होंने अपने बाल काटने वाला वीडियो शेयर किया था. फिर उन्होंने बताया था कि कैसे कीमोथेरिपी का असर उनकी बॉडी पर होने लगा है. अब उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नया पोस्ट शेयर किया जिसे देख लग रहा है कि एक्ट्रेस बेहद तकलीफ में है.