नई दिल्ली: भारत ने दुनिया को बुद्ध दिया, युद्ध नहीं… पीएम मोदी के ऑस्ट्रिया में ये शब्द थे. भारत हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है. दुनिया भले ही युद्ध की आग में जलने को बेताब रहे, मगर भारत ने सबको शांति की राह दिखाई है. रूस-यूक्रेन के बीच ढाई साल से जंग जारी है. वहीं, इजरायल-हमास भी पिछले 9 महीने से युद्ध लड़ रहे हैं. इन दोनों युद्ध में दुनिया बहुत तबाही देख चुकी है. हजारों निर्दोष अपनी जान गंवा चुके हैं. लाखों बेघर हो गए हैं और न जाने कितनों की जिंदगी तहस-नहस हो चुकी है. फिर भी युद्ध की आग बुझती नहीं दिख रही है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *