Oppo जल्द ही अपने स्मार्टफोन के लिए iPhone जैसा फीचर देने वाला है। ओप्पो के फोन में इस्तेमाल होने वाले ColorOS में इस फीचर को देखा गया है। Apple अपने डिवाइस में कई साल पहले से लाइव फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए Airdrop फीचर दे रहा है। यह फीचर एप्पल के दो डिवाइस में फाइल शेयरिंग को आसान बना देता है। नियरबाई फील्ड कम्युनिकेशन पर बेस्ड यह फीचर यूजर्स को एप्पल के इकोसिस्टम में आने वाले डिवाइस में फटाफट फाइल शेयर करने की आजादी देता है।