नई दिल्ली.  दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों पति विवेक दहिया संग यूरोप में छुट्टियां मना रही हैं कि अचानक ही उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. एक्ट्रेस और उनके पति विदेश में लूट-पाट का शिकार हुए. दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया ने इस घटना की सूचना देते हुए बताया कि इस लूटपाट में उन्होंने अपने सारे पैसे और कई जरूरी चीजें गंवा दी जिसके बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी चिंतित थे. अब दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बताया कि उन्हें उनके दोस्तों से मदद मिल गई है.

दिव्यांका त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर फैंस का उनके प्यार और फिक्र के लिए आभार जताया है. वह अपने पोस्ट में लिखती हैं, ‘आपके अपार प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. यह सचमुच बहुत मायने रखता है. इतना कुछ खोने के बाद भी हमने आपका प्यार नहीं खोया है. हम अपने करीबियों को जवाब दे रहे हैं. हम सबके मैसेज का रिप्लाई नहीं दे पा रहे हैं. हमें अपने करीबी दोस्तों से आर्थिक मदद मिल गई है’.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *