नई दिल्ली. सुपरस्टार कमल हासन की मच अवेटेड फिल्म ‘इंडियन 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसका डायरेक्शन साउथ के फेमस डायरेक्टर शंकर ने किया है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने ‘इंडियन 2’ का रिव्यू किया है और बताया कि यह मूवी निराश करती है. कइयों ने तो ये भी कह दिया कि फिल्म में कोई कहानी ही नहीं है.

एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर ‘इंडियन 2’ का रिव्यू करते हुए लिखा, ‘फिल्म की कहानी आउटडेटेड है. विजुअल्स अच्छे हैं, लेकिन कोई क्रिएटिविटी नहीं है. मेकअप और डायलॉग्स खराब हैं. कई सीन्स में कमल हासन कमाल करते हैं. सिड ठीक लगे हैं. फिल्म में एसजे सूर्या के लिए कोई स्कोप नहीं है. क्लाइमैक्स फाइट सीक्वेंस अच्छा है. शंकर (इंडियन 2 के डायरेक्टर) ने निराश किया है.’

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *