बटाला/अच्चल साहिब : नजदीकी गांव बहादुर हुसैन में बुलेट और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत और दूसरे के घायल होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में डी.एस.पी. राजेश कक्कड़ और थाना रंगड़ नंगल के एस.एच.ओ. निशान सिंह ने बताया कि दिनशहबाज सिंह पुत्र राम सिंह निवासी प्रतापगढ़ जो बहादुर हुसैन स्थित एक निजी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता था।  

उन्होंने बताया कि वह स्कूल के बाद अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था। इस दौरान बटाला की ओर से तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार युवक रणबीर सिंह निवासी मसानिया ने शहबाज के मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान स्थानिय लोगों ने घायल युवकों को बटाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां शहबाज सिंह की मौत हो गई जबकि रणबीर सिंह का इलाज चल रहा है। 

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और बुलेट मोटरसाइकिल तथा मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस मौके पर ए.एस.आई. पलविंदर सिंह सोहल, ए.एस.आई. सतपाल सिंह, ए.एस.आई. मुख्तियार सिंह आदि मौजूद थे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *