नई दिल्ली. फवाद खान अपने बॉलीवुड कमबैक की घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं. 2014 में उन्हें पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के साथ फिल्म ‘खूबसूरत’ में देखा गया था. इस फिल्म के बाद वह कई हिंदी फिल्मों में नजर आए. रणबीर कपूर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ उनकी प्रमुख हिंदी फिल्म रही, जो साल 2016 में रिलीज हुई थी. जिसके बाद पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हो गई. साल 2016 के बाद से वह किसी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर ने रणबीर कपूर के रिश्ते को लेकर बात की हैं. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच कैसा रिश्ता है.
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने हाल ही में पिंकविला के साथ बातचीत में बताया कि रणबीर कपूर, सोनम कपूर और निर्देशक करण जौहर जैसे अपने सह-कलाकारों के संपर्क में हैं. उन्होंने रणबीर कपूर संग अपने रिश्ते पर बात की.