लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Long Lasting Makeup Tips: हर महिला चाहती है कि वह खूबसूरत लगे और इसलिए सजना-संवरना हर औरत व लड़की को पसंद होता है। मेकअप सिर्फ शृंगार का एक साधन नहीं है, ब्लिक एक आर्ट है, जिससे कोई भी अपने लुक को और आकर्षक बना सकता है। खासकर किसी फंक्शन, पार्टी, ऑफिस या कहीं भी बाहर घूमने जाते समय अगर आप मेकअप करती हैं, तो कुछ मेकअप टिप्स हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं। ये मेकअप टिप्स आपके मेकअप को लंबा टिकने में मदद करेंगे और आपका लुक भी काफी अच्छा नजर आएगा। बारिश की वजह से हुए चिपचिपे मौसम में भी इन टिप्स की मदद से आपका लुक काफी अच्छा नजर आएगा। तो आइए जानते हैं इन खास मेकअप टिप्स के बारे में।
सनस्क्रीन की अहमियत को समझें और किसी भी मौसम में कोई भी मेकअप लुक ट्राई करना हो, उससे पहले सनस्क्रीन लगाना जरूरी है, क्योंकि सनस्क्रीन ही, त्वचा को सूर्य की यूवी किरणों से बचाता है। इसलिए हर मौसम में यह जरूरी है कि आप 30 से 50 SPF वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
ज्यादा लेयर्स न लगाएं
बारिश के मौसम में नेचुरल ग्लो पाने के लिए आप जिस भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी पतली लेयर लगाएं। इससे आपकी स्किन बहुत हैवी महसूस नहीं होगी और पसीने की वजह से आपका फेस केकी भी नहीं लगेगी।
लाइट ब्लश
ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए सिर्फ गालों पर ही नहीं, बल्कि आंखों पर भी ब्लश लगा सकते हैं। चेहरे पर ब्लश लुक को और भी निखारते हैं और आकर्षक बनाते हैं। इसके लिए पीच या लाइट पिंक शेड का ब्लश लगा सकते हैं।
कलरफुल आईशैडो
मानसून में किसी भी ईवेंट या मूड के अनुसार आप मैट और मैटेलिक शेड्स के पैलेट का चयन कर सकती हैं। ऐसे में बोल्ड ब्राइट से लेकर सॉफ्ट न्यूट्रल तक आईशैडो इस मौसम के लिए अच्छा ऑप्शन है।
म्यूटेड ब्लरी लिप्स
आज के समय में म्यूटेड ब्लरी लिप्स का ट्रेंड चलन में है, जो सॉफ्ट, डफ्ड इफेक्ट देती हैं।
मैट स्मोकी आइज
मैट स्मोकी आइज भी आजकल काफी ट्रेंड में है। ये आपके लुक एक हॉट और क्लासी लुक देगा। आप इसे भी ट्राई कर सकते है।