नई दिल्ली 05 अगस्त 2024 : ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती के दीवाने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में हैं. हॉलीवुड के एक सुपरस्टार ऐश्वर्या को सामने से देख फिदा हो गए थे. यहां तक कि उन्होंने अपनी पत्नी के सामने ही ऐश्वर्या राय से फ्लर्ट करना शुरू कर दिया था. वह कोई और नहीं बल्कि ह्यू जैकमैन हैं, जो सुपरहीरो वुल्वरीन के किरदार के लिए फेमस हैं. चलिए आपको बताते हैं कि ये मामला कब का है और उस वक्त क्या हुआ था.

साल 2011 में ह्यू जैकमैन अपनी पत्नी Deborra-Lee Furness (अब एक्स वाइफ) के साथ इंडिया आए थे. उन्हें FICCI फ्रेम्स की तरफ से सिनेमा में योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया था. उस वक्त यश चोपड़ा और ऐश्वर्या राय ने उन्हें भगवान गणेश की मूर्ति गिप्ट में दी थी. इन दिनों इवेंट का 13 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ह्यू जैकमैन ने ऐश्वर्या राय से किया था फ्लर्ट
वीडियों में देखा जा सकता है कि गिफ्ट लेने के बाद ह्यू जैकमैन कहते हैं, ‘शुक्रिया ऐश (ऐश्वर्या राय). मुझे बताया गया था कि मुझे दुनिया की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस से मिलवाया जाएगा और मुझे लगा कि वह मेरी पत्नी होंगी. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि क्योंकि मैं बहुत स्मार्ट आदमी हूं और इसलिए भी कि मेरी पत्नी सामने बैठी हैं.’

पत्नी के सामने की ऐश्वर्या राय की तारीफ
ह्यू जैकमैन ने आगे कहा, ‘ऐश आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. आप वाकई बहुत खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, लेकिन सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस नहीं (अपनी पत्नी की ओर इशारा करते हुए) लेकिन आप एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. हमें यहां बुलाने के लिए फिक्की का धन्यवाद. हमारा यहां मुंबई (भारत) में होना सपने जैसा है. हम यहां आने के लिए बहुत उत्सुक थे.’

ह्यू जैकमैन ने खुद को बताया शाहरुख का फैन
अवॉर्ड शो में ह्यू जैकमैन ने शाहरुख खान और विद्या बालन के साथ डांस भी किया था. उन्होंने कहा, ‘मैं शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन हूं और मुझे उनकी फिल्म माई नेम इज खान बहुत पसंद आई.’ इसके बाद ह्यू जैकमैन ने मजाक में कहा, ‘मैं इस फिल्म का सीक्वल बनाना चाहता हूं और इसका नाम होगा माई नेम इज जैकमैन एंड आई एम नॉट ए टूरिस्ट.’

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *