नई दिल्ली 05 अगस्त 2024 : बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल की जब भी बात की जाती है, तो सबसे पहले रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा का चेहरा सामने आता है. दोनों सिर्फ पत्नी ही नहीं बल्कि एक अच्छे दोस्त भी हैं. इनके रिश्ते की मिसाल पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में दी जाती है. हालांकि, बेहद कम लोगों को पता होगा कि कपल को एक दूसरे का हाथ थामने के लिए 9 साल तक अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थी.
जेनेलिया डिसूजा का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में 5 अगस्त 1987 को हुआ था. जेनेलिया मंग्लोरियाई कैथोलिक परिवार से संबंध रखती हैं. उनकी मां जीनत डिसूजा एक फार्मास्यूटिकल कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर रही हैं जबकि उनके पापा नील डिसूजा टाटा कंसल्टेंसी सर्विस में सीनियर ऑफिसर हैं.
बता दें कि फिल्मों की तरह जेनेलिया की रियल लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प रही है. जेनेलिया की जब फिल्मों में आईं तो उन्हें अपनी पहली ही फिल्म के हीरो यानी रितेश देशमुख से प्यार हो गया है. दोनों की डेब्यू फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ थी. यह फिल्म साल 2003 की सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म के गाने दर्शकों को काफी पसंद आए थे.
‘तुझे मेरी कसम’ की शूटिंग के दौरान ही कपल एक दूसरे के करीब आए थे. एक बार अपनी लव स्टोरी को बताते हुए रितेश ने कहा था कि जेनेलिया से उनकी पहली मुलाकात हैदराबाद एयरपोर्ट पर हुई थी. जब दोनों अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के लिए बाहर जा रहे हैं.
रितेश ने बताया था कि 9 साल डेट करने के बाद 10वें साल 2012 में दोनों ने शादी रचाई थी. हालांकि, पहली नजर में जेनेलिया ने रितेश को काफी पसंद किया था. मगर उन्हें डर था कि एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले रितेश के अंदर काफी घमंड होगा. रितेश ने कहा था कि जेनेलिया सोचती थीं कि वे मुख्यमंत्री के बेटे हैं उनके अंदर घमंड होगा या फिर वह थोड़े एटीट्यूड वाले होंगे. बाद में जब उन्होंने उनके साथ ‘तुझे मेरी कसम’ फिल्म की उनका भ्रम दूर हुआ. बाद में उन्होंने महसूस किया कि रितेश एक अच्छे इंसान हैं.
फिल्मों के लिए जेनेलिया-रितेश दोनों आउट साइडर थे. रितेश के पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के दो बार मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री रह चुके थे. उन्हें चहेते नेताओं में से एक माना जाता था. हालांकि, अब रितेश के पिता अब हमारे बीच नहीं है. उन्हें गुजरे हुए 12 साल बीत चुके हैं. 14 अगस्त 2012 को उनका निधन हो गया.
मुबंई की रहने वाली जेनेलिया हमेशा से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. इसलिए वह 15 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था. वह एक्ट्रेस बनने से पहले मॉडल थीं. पहली चांस में उन्हें अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार संग काम करने का मौका मिला. दोनों एक साथ एक एड में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म तुझे मेरी कसम ,जानें तू या जाने ना , हैप्पी, मस्ती, रेडी, तेरे नाल लव हो गया. फोर्स जैसी कई फिल्में कीं.
आपको बता दें कि रितेश देशमुख संग शादी करने के बाद और मुख्यमंत्री की बहू बनने के बाद जेनेलिया ने फिल्मों से ब्रेक लिया. उन्होंने शादी के बाद वापसी की लेकिन वह बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में सफल नहीं हो सकीं. पीक करियर पर शादी करना और फिल्मों से ब्रेक लेना उनके करियर के घातक सिद्ध हुआ. बता दें कि आज जेनेलिया के दो बेटे हैं. अब उनका ज्यादातर टाइम सोशल मीडिया पर गुजरता है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.