नई दिल्ली 22 अगस्त 2024 : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं. टीम इंडिया में भी उनके फैंस की कमी नहीं है. अपने चैंपियन कप्तान की इज्जत खिलाड़ियों के बीच कितनी ज्यादा है, यह एक अवार्ड फंक्शन में देखने को मिला. एक अवार्ड फंक्शन में जैसे ही रोहित शर्मा की एंट्री हुई तो पहले से कुर्सी पर बैठे श्रेयस अय्यर ने कप्तान के सम्मान में तुरंत अपनी सीट छोड़ दी. उन्होंने उनको अपनी जगह पर बैठने का ऑफर दिया और खुद उसके बाद बगल की सीट पर जाकर बैठे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जहां भी जाते हैं उनके फैंस हर तरफ नजर आते हैं. टीम के अंदर भी उनके चाहने वालों और सम्मान करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी है. अपने इस सीनियर खिलाड़ी के लिए साथी कुछ भी करने के लिए तैयार रहे हैं. एक इवेंट का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बुधवार को एक अवार्ड फंक्शन में जैसे ही रोहित शर्मा पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद श्रेयस अय्यर ने बिना वक्त गंवाए अपने सीनियर के लिए कुर्सी छोड दी.

श्रेयस ने रोहित शर्मा को ऑफर की कुर्सी
रोहित शर्मा ‘सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स’ में पहुंचे थे जहां उनको साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना गया. जब वह इस इवेंट में आए तो उनको देखते ही श्रेयस अय्यर अपनी सीट छोड़कर खड़े हो गए. इसके बाद वह रोहित शर्मा के साथ जाकर खड़े हो गए और उनको अपनी सीट पर बैठने को कहा. यह वीडियो श्रेयस अय्यर के अंदर अपने सीनियर का कितना सम्मान है बताता है. इसे देखने वाला हर शख्स श्रेयस की तारीफ कर रहा है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *