नई दिल्ली 24 अगस्त 2024 : हालांकि, चर्चा पिछले कई महीने से हो रही थी, लेकिन इस साल जुलाई के महीने में हार्दिक पांड्या ने (Hardik Pandya)  ने जैसे ही नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic) के साथ अपने रिश्ते के अंत का ऐलान किया, तो करोड़ों फैंस को इस ऑलराउंडर के प्रति काफी सहानुभूति हुई. एक बड़ा वर्ग स्टानकोचिव के प्रति सहानुभूति दर्शा रहा था, तो दूसरा पांड्या के साथ. एक जिस बड़े सवाल का जवाब नहीं मिल सका वह सवाल ही बन कर रह गया कि आखिर इस मामले में दोषी कौन है. बहरहाल, अब एक मीडिया हाउस ने अंदर की कहानी के बारे में खुलासा किया है. 

एक अग्रणी चैनल की रिपोर्ट में सूत्र के अनुसार हार्दिक पांड्या बहुत ही ज्यादा चमक-दमक वाली जिंदगी जीते हैं और ज्यादा ही अपने आप में रहते थे, लेकिन नताशा उनकी लाइफ स्टाइल को नियंत्रित नहीं कर सकी. ऐसे में उन्होंने हार्दिक से अलग होने का फैसला किया. सूत्र द्वारा चैनल को दी गई जानकारी के अनुसार दोनों के अलग होने का फैसला एक दिन या हफ्ते भर में नहीं लिया गया है. इसके लिए  स्टानकोविच ने खासा लंबा लिया.

नई दिल्ली:

हालांकि, चर्चा पिछले कई महीने से हो रही थी, लेकिन इस साल जुलाई के महीने में हार्दिक पांड्या ने (Hardik Pandya)  ने जैसे ही नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic) के साथ अपने रिश्ते के अंत का ऐलान किया, तो करोड़ों फैंस को इस ऑलराउंडर के प्रति काफी सहानुभूति हुई. एक बड़ा वर्ग स्टानकोचिव के प्रति सहानुभूति दर्शा रहा था, तो दूसरा पांड्या के साथ. एक जिस बड़े सवाल का जवाब नहीं मिल सका वह सवाल ही बन कर रह गया कि आखिर इस मामले में दोषी कौन है. बहरहाल, अब एक मीडिया हाउस ने अंदर की कहानी के बारे में खुलासा किया है. 

एक अग्रणी चैनल की रिपोर्ट में सूत्र के अनुसार हार्दिक पांड्या बहुत ही ज्यादा चमक-दमक वाली जिंदगी जीते हैं और ज्यादा ही अपने आप में रहते थे, लेकिन नताशा उनकी लाइफ स्टाइल को नियंत्रित नहीं कर सकी. ऐसे में उन्होंने हार्दिक से अलग होने का फैसला किया. सूत्र द्वारा चैनल को दी गई जानकारी के अनुसार दोनों के अलग होने का फैसला एक दिन या हफ्ते भर में नहीं लिया गया है. इसके लिए  स्टानकोविच ने खासा लंबा लिया.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *