Motorola ला रहा है कम कीमत वाला तगड़ा स्मार्टफोन, Moto G55 5G के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला तेजी के साथ स्मार्टफोन बाजार में वापसी कर रही है। मोटोरोला ने पिछले कुछ महीनों में बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। मोटोरोला ने हाल ही में भारतीय बाजार में Moto G85 सीरीज को लॉन्च किया था अब कंपनी अपने फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन Moto G55 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

आपको बता दें कि मोटोरोला बजट के साथ साथ मिड रेंज और फ्लैगशिप सेगमेंट दोनों मे ही फोकस कर रहा है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए कम दाम में भी लेदर फिनिश बैक पैनल वाले दमदार स्टाइलिश स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि कंपनी इस समय Moto G55 5G पर काम कर रही है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने बजट सेगमेंट में पेश कर सकती है।

लेटेस्ट रेंडर्स में हुआ बड़ा खुलासा
Moto G55 5G को लेकर हाल ही में कुछ नए रेंडर्स सामने आए हैं। इसमें अपकमिंग फोन ग्रीन कलर वेरिएंट के साथ स्पॉट किया गया है। लीक्स की मानें तो यह स्मार्टफोन ग्रे और पर्पल कलर ऑप्शन के साथ भी लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन आपको कुछ हद तक Moto G45 स्मार्टफोन जैसा लग सकता है।

रेंडर्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ दस्तक दे सकता है। कैमरा मॉड्यूल में ही आपको एलआईडी फ्लैश लाइट का फीचर मिलेगा। इसमें आपको राउंड एजेज देखने को मिल सकते हैं। अगर इसके डिस्प्ले की बात करें तो यह पंच हो डिजाइन के साथ आ सकता है। राइट साइड में आपको वॉल्यूम रॉकर बटन दिए जा सकते हैं।

Moto G55 5G के संभावित फीचर्स
मोटोराला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में कंपनी 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दे सकती है। इसमें आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी जा सकती है। पानी और धूस से बचाने के लिए इसमें IP54 रेटिंग का सपोर्ट मिल सकता है। इसमें आपको MediaTek Dimensity 5G चिप मिल सकती है। वहीं अगर इसके रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 8GB की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। Moto G55 5G स्मार्टफोन में कंपनी वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन दे सकती है।

फोटोग्राफी के लिए Moto G55 5G में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 50MP का होगा जबकि दूसरा सेंसर 8MP का एक अल्ट्रा वाइड लेंस होगा। प्राइमरी कैमरा सेंसर OIS फीचर के साथ आ सकता है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। इसमें आपको 30W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया जा सकता है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *