नई दिल्ली 24 अगस्त 2024 . भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ओपनर शिखर धवन ने शनिवार (24 अगस्त) को क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. धवन ने कहा कि इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहने का अब समय आ गया है. अपने दोस्तों के बीच ‘गब्बर’ के नाम से फेमस शिखर को खेल के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा के बाद क्रिकेट जगत ने उनके शानदार को अलग अलग तरह से याद किया. किसी ने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर धवन की कमी खलेगी तो किसी ने कहा कि गब्बर जिसके हकदार थे वो उन्हें नहीं मिला. किसी ने उनके अनोखे सेलिब्रेशन को याद किया. सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली के युग के बाद शीर्ष क्रम टीम को शानदार योगदान देने वाले धवन ने आखिरी वनडे दो साल पहले खेला था.
धवन शिखर (Shikhar Dhawan) ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में सहवाग की जगह ली थी.नजफगढ़ का नवाब ‘एक्स’ पर उन्हें सबसे पहले बधाई देने वालों में शामिल थे. सहवाग ने लिखा, ‘बधाई हो शिखर. जब से आपने मोहाली में मेरी जगह ली, आपने पीछे मुड़कर नहीं देखा. और पिछले कुछ वर्षों में कुछ शानदार प्रदर्शन किए. आप मौज-मस्ती करते रहें. और जिंदगी को पूरी तरह से जिएं. आपको हमेशा के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं.’ भारतीय टीम के उनके पूर्व साथी और वर्तमान मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी उन्हें संन्यास लेने पर बधाई दी.
हार्दिक पंड्या ने यूं दी शानदार करियर की बधाई
गंभीर ने लिखा, ‘शानदार करियर के लिए बधाई शिखर. मुझे पता है कि आप भविष्य में जो कुछ भी करेंगे उसके जरिए वही खुशी फैलाएंगे.’ भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं. हार्दिक पंड्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘आपके लिए सिर्फ शुभकामनाएं शिखर पा. शानदार करियर के लिए बधाई.’श्रेयस ने धवन को टैग करते हुए लिखा, ‘बधाई हो शिखर पा. भविष्य में आपके साथ जो भी हो उसके लिए शुभकामनाएं.’
‘उन्होंने कभी इसकी परवाह नहीं की’
पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई देते हुए धवन की टीम भावना और बड़े टूर्नामेंटों में प्रभावशाली प्रदर्शन को याद किया. उन्होंने लिखा, ‘वह बड़े टूर्नामेंटों के खिलाड़ी रहे हैं. उन्हें कभी वह प्रशंसा नहीं मिली जिसके वह हकदार थे, लेकिन जब तक टीम जीत रही थी, तब तक किसे सराहना मिली उन्होंने कभी इसकी परवाह नहीं की. एक टीम खिलाड़ी के तौर पर शानदार करियर के लिए बधाई और शुभकामनाएं.’
शिखर धवन का करियर
धवन 2004 में भारत की आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीत में टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे. उन्होंने अपने खेल में लगातार प्रगति की और 2010 में वनडे में डेब्यू किया. वह 2013 सत्र में सर्वाधिक रन (363) बनाकर भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने. सभी प्रारूपों में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10867 रन बनाए. वह भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 12वें स्थान पर है. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 24 शतक और 79 अर्धशतक लगाए हैं.