नई दिल्‍ली 26 अगस्त 2024 . वनडे और टी20I में 5 या इससे अधिक विकेट हासिल करना बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. चूंकि दोनों ही फॉर्मेट में बॉलर के ओवर्स की अधिकतम संख्‍या सीमित होती है, ऐसे में 5 विकेट हॉल आसान नहीं होता. किसी एक मैच में दोनों ही टीम के बॉलर का 5 या इससे ज्‍यादा विकेट लेना तो और भी दुर्लभ है. वनडे क्रिकेट के 54 साल के इतिहास में अब तक केवल एक मौका ऐसा आया है जब दोनों टीमों के एक-एक बॉलर ने पारी में 6 विकेट लेने का कारनामा अंजाम दिया था.

17 मार्च 2017 को अफगानिस्‍तान और आयरलैंड (Afghanistan vs Ireland) के बीच ग्रेटर नोएडा में हुए वनडे में ऐसा देखने को मिला था. मैच में आयरलैंड की ओर से पॉल स्‍टर्लिंग (Paul Stirling) और अफगानिस्‍तान की ओर से राशिद खान (Rashid Khan) ने 6-6 विकेट लिए थे. दोनों ही पारियों में 300 से अधिक का स्‍कोर बना था. रनों से भरपूर इस मैच में एक बैटर ने शतक जमाया था जबकि विपक्षी टीम का बैटर इससे बारीक अंतर से चूक गया था. अफगानिस्‍तान ने इस मैच में 34 रन से जीत हासिल की थी.

आयरलैंड के नॉन रेगुलर बॉलर ने लिए थे 6 विकेट
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए असगर अफगान की अफगानिस्‍तान टीम ने 50 ओवर्स में 338 रन बनाए थे. दौलत जादरान के रूप में अफगान टीम का आखिरी विकेट 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर ही गिरा था. इस मैच में जहां कप्‍तान असगर ने 101 रन (90 गेंद, 6 चौके व 6 छक्‍के) की पारी खेली थी वहीं ओपनर मोहम्‍मद शहजाद (63) और रहमत शाह (68) अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए थे. आयरलैंड के नॉन रेगुलर बॉलर पॉल स्‍टर्लिंग ने शानदार प्रदर्शन किया था.उन्‍होंने 10 ओवर्स में 55 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे. बता दें, 161 वनडे खेल चुके ऑफ ब्रेक बॉलर स्‍टर्लिंग ने अब तक 400 से कुछ अधिक ओवर ही फेंके हैं.

बैटिंग में भी स्‍टर्लिंग चमके, बनाए 95 रन
अफगानिस्‍तान के 338 रनों के स्‍कोर का आयरलैंड ने करारा जवाब दिया था. दोनों ओपनरों ने नाबाद रहते हुए 18 ओवर में ही पहले विकेट के लिए 109 रन जोड़ दिए थे लेकिन 19वें ओवर में एड जोएस के रूप में आयरिश टीम को पहला विकेट गंवाना पड़ा. दूसरे ओपनर स्‍टर्लिंग ने बॉलिंग के बाद बैटिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया और 80 गेंदों पर 9 चौकों व 5 छक्‍कों की मदद से 95 रन की पारी खेली. दूसरे विकेट के रूप में वे राशिद खान के शिकार बने थे और शतक पूरा नहीं कर सके थे. उनके आउट होते ही आयरिश पारी पटरी से उतर गई. अफगानी बॉलर्स ने स्थिति को अच्‍छी तरह नियंत्रित लिया और 228 रन तक 5 विकेट गिराने में सफल हो गई.

राशिद ने 6 विकेट से दिया था स्‍टर्लिंग को ‘जवाब’
बाद के बैटरों में स्‍टुअर्ट थॉमसन ही कुछ संघर्ष कर सके और 47.3 ओवर्स में 304 रन तक पहुंचते-पहुंचते आयरलैंड की चुनौती ने दम तोड़ दिया. लेग ब्रेक बॉलर राशिद खान ने आयरिश पारी को समेटने में अहम रोल निभाया. उन्‍होंने 9.3 ओवर में 43 रन देकर 6 विकेट लिए जबकि दौलत जादरान के खाते में तीन विकेट आए. मैच भले ही अफगानिस्‍तान टीम ने जीता लेकिन दोहरा प्रदर्शन (6/55 और 95 रन) करने वाले स्‍टर्लिंग ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ रहे. खास बात यह है कि इस मैच के अलावा वनडे में स्‍टर्लिंग फिर कभी 5 या इससे अधिक विकेट नहीं ले सके. उनका दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ विश्‍लेषण 11 रन देकर 4 विकेट है जो उन्‍होंने जुलाई 2010 में नीदरलैंड्स के खिलाफ एमस्‍टलवीन में दर्ज किया था.161 मैचों में इस नॉन रेगलुर आयरिश बॉलर ने 43 विकेट हासिल किए हैं.

सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्‍ठ स्पिनर माने जाते हैं राशिद

राशिद की बात करें तो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनके आंकड़े जबर्दस्‍त हैं. वनडे और टी20 में तो उन्‍हें मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्‍ठ स्पिनर माना जाता है. दाएं हाथ के इस रिस्‍ट स्पिनर ने वनडे में 4 बार पांच या इससे अधिक विकेट लिए हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन देकर 7 विकेट है जो इन्‍होंने आयरलैंड के खिलाफ 6 विकेट लेने के 3 माह बाद ही, 9 जून 2017 को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ (7/18) दर्ज किया था. 2018 में वे जिम्‍बाब्‍वे और यूएई के खिलाफ भी 5-5 विकेट ले चुके हैं. विकेट लेने के अलावा बॉलिंग में बेहद किफायती होना राशिद की खासियत है जो इन्‍हें सीमित ओवर के क्रिकेट का ‘मोस्‍ट वेल्‍युएबल प्‍लेयर’ बनाती है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *