नई दिल्ली 12 सितम्बर 2024 . 90 के दशक के सबसे अंडररेटेड एक्टर्स की बात होती है तो सबसे पहले जहन में सोनाली बेंद्रे का नाम आता है. सोनाली बेंद्रे ने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दी, लेकिन वो दर्शकों के दिल और दिमाग पर अपनी अमिट छाप नहीं छोड़ सकीं. साल 1999 में आमिर खान की एक फिल्म आई थी जिसमें सोनाली ने मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन फिल्म की शूटिंग करते वक्त उन्हें डर लग रहा था.
आमिर खान, नसीरुद्दीन शाह, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सोनाली बेंद्रे स्टारर फिल्म ‘सरफरोश’ बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. ये फिल्म हिंदी सिनेमा में गेम-चेंजर बनकर उभरी. फिल्म ने रोमांस और देशभक्ति को नायाब तरीके से पेश किया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया.
इस फिल्म की शूटिंग के बारे में बात करते हुए सोनाली ने कहा था कि उन्हें कई बार ऐसा महसूस हुआ कि वह डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग कर रही हैं? लेकिन, फिल्म में उनके किरदार ने उन्हें यह विश्वास दिलाया कि यह एक पूरी तरह से कमर्शियल फिल्म है.
सोनाली को था शक
इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा था, ‘‘सरफरोश’ एक बहुत ही खास फिल्म है, खासकर निर्देशक जॉन मैथ्यू मैथन की वजह से मैंने और जॉन ने विज्ञापन फिल्मों में बड़े पैमाने पर काम किया था. कई बार हमें ऐसा लगता था, ‘क्या हम एक डॉक्यूमेंट्री बना रहे हैं?’ लेकिन, फिल्म में मेरे और आमिर खान के किरदारों के बीच म्यूजिक और बॉन्डिंग थी, जिसने हमारे विश्वास को मजबूत किया कि हम एक कमर्शियल बॉलीवुड फिल्म बना रहे हैं’. सोनाली ने बताया कि फिल्म की शूटिंग की शुरुआत में वह डरी हुई थीं
सरफरोश’ ने बदला हिंदी सिनेमा
आमिर खान के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए वह कहती हैं, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वह एक परफेक्शनिस्ट हैं और उनके साथ स्क्रीन शेयर करना अच्छा अनुभव है. सोनाली ने आगे कहा, ‘ऐसे समय में जब हिंदी फिल्में लॉजिस्टिक्स और समय की कमी के बावजूद ठीक-ठाक काम कर रही थीं, ‘सरफरोश’ एक ऐसी फिल्म के रूप में उभरी जिसने निर्माण और स्टोरीज को सेल्युलाइड पर बताए जाने के मामले में सिनेमा के रुख को बदल दिया’.