नई दिल्ली 12 सितम्बर 2024 : नताशा स्टेनकोविक ने कुछ महीनों पहले हार्दिक पंड्या से तलाक की पुष्टि की थी. एक्ट्रेस तलाक की जानकारी देने से कुछ वक्त पहले बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया गई थीं. उन्हें मुंबई लौटे हुए कुछ वक्त ही बीता है. उन्हें भारत में हफ्तेभर ही गुजरा था कि वे अपने करीबी दोस्त एलेक्सजेंडर के साथ स्पॉट हुईं. दोनों को पैपराजी ने मुंबई में घूमते हुए स्पॉट किया. वे साथ में बेहद खुश दिख रहे हैं.

जब नताशा और हार्दिक की तलाक की अफवाहें छाई हुई थीं, तब भी एलेक्सजेंडर को उनके साथ देखा गया था. तब पैपराजी ने उनसे तलाक पर सवाल पूछा, तो वे धन्यवाद कहकर आगे बढ़ गईं. तब एलेक्सजेंडर को नेटिजेंस ने काफी बुरा-भला कहा था और नताशा और हार्दिक के तलाक का जिम्मेदार माना था. बता दें कि एलेक्सजेंडर को लेकर लंबे वक्त से अफवाहें हैं कि वे दिशा पाटनी के ब्वॉयफ्रेंड हैं.

हार्दिक पंड्या संग बेटे अगस्त्य की परवरिश कर रहीं नताशा
वीडियो में नताशा सफेद शर्ट और काली पैंट में खूबसूरत लग रही हैं, जबकि एलेक्सजेंडर ने नीले रंग की कैजुअल टीशर्ट और ब्लैक शॉर्ट पहना हुआ है. उन्होंने पास में मौजूद पैपराजी की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया. गौरतलब है कि नताशा और हार्दिक ने 18 जुलाई 2024 को अपने तलाक की जानकारी दी थी. दोनों ने तलाक के निर्णय को मुश्किल बताया था और वचन दिया था कि वे मिलकर अपने 4 साल के बेटे अगस्त्य की परवरिश करेंगे.

जैस्मिन वालिया संग जुड़ा हार्दिक पंड्या का नाम
अब हार्दिक को लेकर अफवाहें हैं कि वे ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं. दोनों ने साथ में छुट्टियां बिताईं, लेकिन सोशल मीडिया पर अपने ट्रिप की सिंगल तस्वीरें ही पोस्ट कीं. नेटिजेंस ने तब उनकी तस्वीरों के बैकग्राउंड को समान पाया, तो लोगों को यकीन हो गया कि वे साथ में छुट्टियां मनाने गए थे. नताशा और हार्दिक ने साल 2020 में अपने रिश्ते के बारे में बताया था, जिसके करीब 3 साल बाद उन्होंने 14 फरवरी 2023 को शादी की थी.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *