12 सितम्बर 2024 : लोग पैसा कमाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. कोई नौकरी करता है, कोई बिजनेस करता है, तो कोई शेयर मार्केट में पैसा निवेश करता है. कुछ सालों से बिटकॉइन का चलन भी काफी बढ़ा है, जिसकी वजह से इसका वैल्यू साल दर साल हजार गुना बढ़ गया. एलन मस्क से लेकर दुनियाभर के कई दिग्गज लोगों ने बिटकॉइन में इन्वेस्ट किया और पैसा भी बनाया. लेकिन कुछ लोग बिटकॉइन से कमाकर भी पहले की तरह ही जिंदगी जीने को मजबूर हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये लोग अपने बिटकॉइन वॉलेट का पासवर्ड ही भूल गए. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे जुड़े कई पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस शख्स का नाम स्टिफन थोमस है, जो अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के रहने वाले हैं. इस शख्स ने फूटी कौड़ी के भाव बिटकॉइन खरीदा, अरबों का मालिक बना, लेकिन किस्मत भी फूटी निकली. एक अनहोनी के कारण ये पैसा भी नहीं निकाल सकता.

अब सोच रहे होंगे कि कैसी अनहोनी? ऐसे में आपको स्टीफन थॉमस की पूरी कहानी जाननी होगी. दरअसल, स्टीफन ने साल 2011 में लगभग साढ़े 3 लाख में कुल 7002 बिटकॉइन खरीदे थे. उस दौरान एक बिटकॉइन की कीमत 10 डॉलर यानि 460 रुपए थी. इंटरनेट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, तब 1 डॉलर लगभग 46 भारतीय रुपए के बराबर था. उस दौरान 1 बिटकॉइन 460 रुपए का था, जो अब 48 लाख 87 हजार के करीब है. स्टीफन थॉमस ने इन्हें सुरक्षित रखने के लिए आयरनके नामक एक इन्क्रिप्शन डिवाइस में सभी बिटकॉइन पासवर्ड को संग्रहित करके रखा था, लेकिन सालों बाद उनके साथ अनहोनी हो गई. वो अनहोनी कुछ और नहीं बल्कि पासवर्ड का भूल जाना था. ऐसे में अरबों रुपए के मालिक होने के बावजूद वे उन पैसों का उपयोग नहीं कर सकते हैं. बताया जाता है कि स्टीफन एक के बाद कई बार पासवर्ड ट्राय किए, लेकिन सारे के सारे गलत थे. ऐसे में अब उनके 1 या 2 मौका ही बचा है. अगर वे मौके भी गंवा दिए, तो उनका पैसा नहीं मिल पाएगा.

वायरल हो रहे पोस्ट में इस बिटकॉइन की कीमत 40 अरब बताया गया है, लेकिन फिलहाल ये 34 अरब के करीब ही. हालांकि, स्टीफन के बारे में इस पोस्ट में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं थी. ऐसे में हमने इंटरनेट से स्टीफन की कुंडली खंगाली, तो पता चला कि ये मामला साल 2020 के आसपास का है. स्टीफन ने तब एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि पासवर्ड भूलने के कुछ हफ्तों तक मेरी नींद उड़ गई थी, मैं बेचैन रहता था. लेकिन पासवर्ड याद नहीं आया. अब मैं सामान्य जीवन जीने लगा हूं. बतौर प्रोग्रामर काम करने वाले स्टीफन कहते हैं कि उन पैसों के बारे में मैंने सोचना बंद कर दिया है, क्योंकि मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ रहा था. न्यूयॉर्क टाइम्स से बातचीत में स्टीफन ने कहा था कि लोग उनके पास अजीबोगरीब तरीके के उपायों के साथ आ रहे हैं. कोई भविष्यवक्ता से बात करने को कहता है तो कोई हाई-फाई ड्रग्स लेने को कहता है, ताकि पासवर्ड याद आ सके.

जर्मनी में जन्में स्टीफन का कहना है कि मैंने आयरनके को सुरक्षित रख दिया है. अगर भविष्य में कोई फुलप्रूफ आइडिया के साथ इस आयरनके को खोलने का उपाय लेकर मेरे सामने आता है, तो मैं निश्चित रुप से इसे खोलने की दोबारा कोशिश करुंगा. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे कई लोग हैं, जो बिटकॉइन का पासवर्ड भूल चुके हैं. इस वजह से कुल बिटकॉइन का करीब 20% हिस्सा ऐसे ही किसी क्रिप्टो वॉलेट में फंसा हुआ है, जो कई देशों की कुल जीडीपी के बराबर है.बता दें कि सामान्य वॉलेट और बैंकिंग अकाउंट का पासवर्ड भूल जाने पर फाइनेंशियल कंपनियां अकाउंट होल्डर्स को दोबारा पासवर्ड मुहैया करवा देती हैं, लेकिन क्रिप्टो वॉलेट के मामले में ऐसी सुविधा नहीं दी जाती.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *