जालंधर 12 सितम्बर 2024 : शहर में इन दिनों लुटेरों ने आतंक मचा रखा है। अलग-अलग इलाकों में लूट व छीनाझपटी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन कहीं न कहीं ये हथियारबंद लुटेरे आम नागरिकों को निशाना बना कर या तो उनके जख्मी कर दे रहे हैं या फिर उनसे नकदी छीन फरार हो जा रहे हैं। ऐसी ही एक ताजा लूट का मामला सामने आया है, जिसमें लुटेरों ने एक कारोबारी को निशाना बनाया है। 

जानकारी अनुसार बस्ती बाबा खेल में लूट की वारदात हुई है, जिसमें लुटेरों ने कारोबारी पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। पीड़ित कारोबारी जतिंद्रपाल का कहना है कि वह दुकान बंद घर जा रहे थे तो जैसे ही वह घर के पास पहुंचने लगे तो पीछे से आ रहे 4 लुटेरों ने उन्हें घेर लिया और उन पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। लोगों का कहना है कि शहर में रोज ही लूट की वारदातें हो रही है। लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *